सांसद रंजीता कोली की फिसली जुबान, स्वतंत्रता दिवस को बताया गणतंत्र दिवस - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
बयाना के एक निजी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देते हुए भरतपुर सांसद रंजीता कोली का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सांसद रंजीता कोली बच्चों के सामने स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस बताती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में सांसद रंजीता कोली 15 अगस्त को ही संविधान मिलने (लागू) की बात बोलती नजर आ रही हैं. सांसद का ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को सांसद रंजीता कोली बयाना के एक निजी स्कूल में समारोह में भाग लेने गईं. यहां वो बच्चों को संबोधित कर रहीं थीं. भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि हम 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. लेकिन थोड़ी देर बाद ही वो स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्रता दिवस बताने लगीं.