धूं धूं कर जला जयपुर का सबसे बड़ा रावण, देखिए Video - जयपुर में दशहरा मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. कोरोना के अनलॉक के दौर में दो साल बाद शहर में दशहरा मेले में आतिशबाजी के साथ रावण का अहंकार धूं-धूं कर जल गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग परिवार सहित शहर भर में हुए दशहरे मेले का आनंद उठाने पहुंचे. विद्याधर नगर स्टेडियम में जयपुर का सबसे बड़ा 120 फीट का रावण और उसके साथ कुंभकरण और मेघनाथ का दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए. वहीं मैदान में दशहरा महोत्सव कार्निवाल भी लगाया गया. हालांकि यहां आम लोगों के लिए एंट्री और एग्जिट एक ही गेट होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ा और व्यवस्थाओं को लेकर भी सवाल उठे. उधर, आदर्श नगर दशहरा मैदान में शाम 105 फीट ऊंचे रावण पुतले का दहन हुआ. शास्त्री नगर के राष्ट्रपति मैदान में 80 फीट ऊंचे रावण पुतले का दहन, मानसरोवर अरावली मार्ग स्थित मैदान में 70 फीट का रावण और प्रताप नगर सेक्टर-16 स्थित दशहरा मैदान में 75 फीट ऊंचे रावण का दहन हुआ.