जाल में फंसा 'शिकारी', मछलियों को खाने आया था वाटर स्नेक...देखें VIDEO

By

Published : Jul 19, 2022, 5:04 PM IST

thumbnail
भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के पास एक कैनाल में मंगलवार को मछलियों को शिकार बनाने आया वाटर स्नेक (video of Water snake got Trapped in net) खुद जाल में फंस गया. कैनाल में पड़े एक पुराने जाल में सांप उलझ गया और देर तक जाल से निकलने के लिए जद्दोजहद करता रहा. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. घटना को नेचर गाइड नवीन करौला ने कैमरे में कैद किया. उन्होंने बताया कि इस पानी में मौजूद तिलापिया प्रजाति की मछलियों और उनके बच्चों को पक्षी और सर्प अपना शिकार बनाते हैं. ये कीलबैक वाटरस्नेक भी मछलियों का शिकार करने ही कैनल में उतरा था. लेकिन मछली पकड़ने वाले जाल में खुद फंस गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भी वो जाल से नहीं निकल पाया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.