एक भक्त की अनूठी तपस्या, सीने पर उगाया ज्वारे...देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर देश में नवरात्रि (Sharadiya Navratri 2022) में नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, ऐसे में लोग माता रानी को मनाने और रिझाने के लिए बहुत अलग-अलग जतन करते हुए नजर आ रहे हैं. राजस्थान के उदयपुर में भी एक भक्त पिछले कई सालों से नवरात्रि पर अनूठी पूजा आराधना करते हैं. दरअसल उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखंड के ओगणा कस्बे के पास ही अजयपुरा गांव में धारा देवी माताजी का मंदिर है. इस मंदिर में पुजारी केशुलाल एक अनूठी तपस्या में लीन हैं. वे 8 दिन से बिना अंजल ग्रहण किए एक ही मुद्रा में लेटे हुए हैं, उनके सीने पर रखा है 21 किलो का पात्र इसमें माता जी के जवारे हो गए हैं. नौ दिन इसी मुद्रा में रहने के बाद आज सुबह पास के ही सरोवर में ये ज्वारे विसर्जन के लिए गए. पुजारी केशूलाल पिछले 4 साल से यह तपस्या कर रहे है. हर वर्ष शारदीय नवरात्र में वे ऐसी तपस्या करते हैं और लगातार 5 वर्ष तक करने का प्रण ले चुके है. नवरात्रि स्थापना के सात दिन पहले से ही अन्न जल छोड़ कर खुद को तैयार करते हैं. इन्हें देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं.