बाड़मेर में वर्षों से चली आ रही कृष्ण विसर्जन की परंपरा...देखें VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
बाड़मेर में हजारों वर्षो से माटी के कान्हा के निर्माण और फिर गाजे-बाजे के साथ उसके विसर्जन की परंपरा रही है. अब भी यह परंपरा उसी तरह निभाई जा रही है. जिले की शहरी और ग्रामीण इलाकों में कृष्ण जन्माष्टमी को देर रात 12 बजे तालाब की माटी से कान्हा की मूर्ति का निर्माण शुरू किया. जिसकी दूसरे दिन यानी आज पूजन के बाद उसका विसर्जन किया गया. महिलाएं गाजे-बाजे के साथ जसदेर धाम पहुंची. यहां महिलाओं ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुति आदि भजनों के बाद कान्हा की मूर्ति का विसर्जन किया गया.
Last Updated : Aug 26, 2019, 1:33 AM IST