उदयपुर में दिखा पूल गरबा का अनूठा अंदाज - पूल गरबा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16461124-67-16461124-1664009320235.jpg)
शारदीय नवरात्रि का पर्व 26 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. बाजार गुलजार हैं और गरबे की रौनक भी दिखने लगी है. अनूठा और अद्भुत जल डांडिया का आयोजन झीलों की नगरी उदयपुर में किया गया. यहां स्विमिंग पूल में पारम्परिक वेशभूषा में गरबा खेलने लोग उतरे . शहर में इस तरह के गरबा का ये पहला आयोजन रहा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लड़के लड़कियों को पूल की तकनीक समझाने में स्विमिंग प्रशिक्षक की मदद ली गई. पानी में गरबे के इस नवीन प्रयोग को सभी ने सराहा.
Last Updated : Sep 24, 2022, 5:04 PM IST