बांसवाड़ा में बारिश का दौर जारी, माही डैम के 6 गेट आधा मीटर खोले गए - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
बांसवाड़ा में बारिश का दौर जारी है. राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के लिए अहम माने जाने वाले माही डैम के 6 गेट आधा-आधा मीटर मंगलवार शाम को खोल दिए गए हैं. डैम की भराव क्षमता 281.50 मीटर है. इसके गेट 281.30 मीटर जलस्तर पहुंचने के बाद खोले जाते थे, पर इस बार 279 मीटर पहुंचते ही गेट खोल दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि डैम के गेट खोलने के लिए केंद्रीय एजेंसियों ने निर्देश दिया था. इस समय माही डैम का जलस्तर 279.45 मीटर है. माही डैम उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा डैम है, जो फिलहाल 86 फीसदी ही भरा है. मंगलवार को इसके छह गेट आधा-आधा मीटर खोले गए हैं. गेट खोलने से पहले जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सबसे पहले पूजा अर्चना की. बीते 24 घंटे में बांसवाड़ा के माही डैम क्षेत्र में सर्वाधिक 180 एमएम बारिश हुई है. जबकि जिले में औसतन 5 इंच बारिश हुई है.