खातोली की पार्वती नदी में आया उफान, MP से टूटा संपर्क - पुलिया पर पानी भरने से राजस्थान एमपी का रास्ता बंद
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16449390-thumbnail-3x2-nw.jpg)
कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी शुक्रवार को एक बार फिर उफान आ (Parvati river water level increased) गई और नदी में पानी अधिक पानी आने के साथ ही पुलिया पर 2 फिट पानी की चादर लग गई. जिससे राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क कट गया. जिससे स्टेट हाईवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया है. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर इस नदी में देखने को मिला है. मध्यप्रदेश में बारिश के चलते राजस्थान के खातोली के पास से निकल रही इस पार्वती नदी में उफान पर है. नदी की पुलिया पर 2 फीट पानी की चादर चल रही है और साथ ही लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात है. पुलिया पर किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है. बता दें कि इस मानसून सत्र में राजस्थान मध्यप्रदेश के लिए सेतु का काम करने वाली इस पार्वती नदी की पुलिया पर 11वीं बार उफान देखने को मिला है.