नव संकल्प शिविर: राजीव शुक्ला बोले- कई आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर (congress Nav Sankalp Chintan Shivir) शुरू हो चुका है. शिविर में शिरकत करने के लिए उदयपुर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर के बाद कई आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे. इसमें कई नीतिगत फैसले लिए जाएंगे. शुक्ला ने कहा कि इस नव संकल्प शिविर में अलग-अलग बिंदू लिए गए हैं, जिन पर मंथन होगा. ऐसे बहुत फैसले लिए जाएंगे तो अभी तक लागू नहीं है. एक पद एक परिवार को लागू करने के सुझाव पर सीडब्ल्यूसी विचार करेगी.