महारानी कॉलेज से मानसी वर्मा जीतीं, जीत के बाद कही ये बात - महारानी कॉलेज से मानसी वर्मा जीती
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर की महारानी कॉलेज से मानसी वर्मा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई हैं जबकि महासचिव पद पर ज्योति राठौड़ उपाध्यक्ष पद पर कपिशा और संयुक्त सचिव पद पर शहनाज निर्वाचित हुईं. अध्यक्ष पद पर जीत के बाद मानसी वर्मा ने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की समस्याओं का निवारण करना और पूरी कोशिश करूंगी कि एकता और अनुशासन में रहकर काम कर सकूं. अध्यक्ष पद पर मानसी वर्मा को 547 वोट, उपाध्यक्ष पद पर कपीशा को 748 वोट, महासचिव पद पर ज्योति राठौड़ को 807 वोट, और संयुक्त सचिव पद पर तैनात निर्विरोध निर्वाचित हुई. हालांकि इसके बाद महारानी कॉलेज के बाहर हंगामा भी हुआ और अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अनु कुमारी ने धांधली का आरोप भी लगाया और कहा कि मतगणना के दौरान हमें बाहर रखा गया जबकि अन्य प्रत्याशी मतगणना के दौरान मौजूद थे.