नाथद्वारा में श्रीनाथ जगन्नाथ महोत्सव का आगाज, कलाकारों ने बांधा समां - rajsamand news
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्व प्रसिद्ध नाथद्वारा में शनिवार को श्रीनाथ जगन्नाथ सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान देश भर से आए हुए सांस्कृतिक नृत्य कलाकार शामिल हुए. यह महोत्सव रविवार को भी मोतीमहल और श्रीवल्लभ विलास में आयोजित होगा. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के साथ ही पर्यटन विभाग और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का भी सहयोग हो रहा है. इसमें देश भर से आए हुए 150 कलाकारों ने भाग लिया. श्रीनाथजी और भगवान जगन्नाथ के साथ श्रीकृष्ण की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में आठ भारतीय आध्यात्मिक नृत्य शैली की प्रस्तुतियां दी गई. साथ ही कार्यक्रम को लगातार जारी रखने के लिए इसे ऐनुअल प्रोग्राम में भी शामिल किया जाएगा.