सोलह श्रृंगार जयपुर में महिलायों ने कुछ यूं मनाया सिंजारा पर्व - sinjara mohtsav
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4023939-thumbnail-3x2-jai.jpg)
जयपुर में हरियाली तीज की अलग ही छठा देखने को मिलती है. इस दिन तीज माता की पूजा अर्चना के बाद तीज माता की सवारी निकाली जाती है. वहीं गुलाबी नगरी में तीज महोत्सव के एक दिन पूर्व शुक्रवार को लोकपर्व सिंजारे के रंग में रंगी नजर आई. सुहागिन महिलाओं ने लहरिया की पोशाक पहनकर मेहंदी रचाई और सोलह श्रृंगार किया. घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए. नव विवाहिता के पीहर से विशेष रुप से गेवर, मेवा, आभूषण, साड़ियां, सोलह श्रृंगार की सामग्री भेजी गई. कई महिला संगठन ने सामूहिक रुप से सिंजारा महोत्सव को सेलिब्रेट किया.