यहां रावण पर बरसाई जाती हैं अंधाधुंध गोलियां, देखें वीडियो - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे में प्रदेश का अनूठा रावण दहन होता है. यहां दशहरे के दिन रावण के पुतले पर गोलियां बरसाई जाती हैं. रावण के पुतले के साथ ही उसकी सेना पर भी गोलियां चलाई जाती है. सेना के खात्मे के बाद अंत में मशाल बाण से रावण के पुतले को जलाया जाता है. रावण दहन से पहले बंदूक से गोलियां बरसाने की दादूपंथी समाज की यह अनोखी परंपरा करीब 300 सालों से चली आ रही है. यह परंपरा उदयपुरवाटी के जमा क्षेत्र से बसे दादूपंथी समाज के लोगों की ओर से निभाई जा रही है. इसमें स्थानीय नगर पालिका के सहयोग से उदयपुरवाटी में ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी हजारों लोग एकत्रित होते हैं. यहां के जमात स्कूल स्थित बालाजी महाराज के मंदिर से दवाई फेरा कर महोत्सव होता है.