टैंकर और ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी आग, चालक जिंदा जला - Fire broke out after tanker and trailer collided
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर जिले के चाकसू में बीती रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में टैंकर और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद टैंकर मे आग (Fire broke out after tanker and trailer collided) लग गई. आग लगने से टैंकर का चालक जिंदा जल गया, जिससे चालक की मोके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार यह बीती रात करीब 3 बजे की घटना है. रिंग रोड पर टोल प्लाजा के पास रोड पर खड़े ट्रेलर को पीछे से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी. टक्कर से टैंकर चालक बुरी तरह से फंस गया और टैंकर मे आग लग गई, जिसके चलते टैंकर चालक जिंदा जल गया.