Dumper Fire in Alwar: बहरोड़ में धू-धू कर जला डम्पर, देखिए Video - बहरोड़ में धू धू कर जला डम्पर
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नीमराणा के मोल्हडिया गांव के पास चलते डम्पर में आग लग जाने से हड़कंप (Dumper Fire in Behror) मच गया. देखते ही देखते आग ने डम्पर को अपने आगोश में ले लिया. आग की सूचना पर नीमराणा थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और नीमराणा दमकल आग बुझाने में जुट गई. आग लगते ही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. डम्पर में आग की लपटें और धुंआ दूर- दूर तक दिखाई देने लगा. साथ ही हाईवे पर आग लगने के बाद जाम लग जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.