डूब रहे कार सवारों की स्थानीय लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो - कक्षा दो की छात्र बही
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के चिकमगलुरु जिले में तेज बारिश के कारण कदुर तालुक के सखारायपट्टनम में एक सड़क पर पांच फीट से अधिक की ऊंचाई पर पानी बह रहा है. बावजूद इसके कई वाहन चालक इसके बीच से निकलने में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में एक कार चालक वाहन समेत इसमें बहने लगा. गनीमत ये रही कि स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया. जेसीबी की मदद से कार सवार दो लोगों को किसी तरह सुरक्षित निकाला गया. उधर, उडुपी में स्कूल से घर जाते समय फुटब्रिज पार करते समय दूसरी कक्षा की छात्रा सन्निधि (7) खाई में गिर गई. घटना सोमवार शाम ब्यंदूर तालुक के कलटोडु गांव में बिजामक्की के पास हुई.
Last Updated : Aug 9, 2022, 10:36 PM IST