बूंदी उत्सव @25: सुर-ताल के संगम से कलाकारों ने सजा दी सुरीली सांझ - bundi cultural fest
🎬 Watch Now: Feature Video
बूंदी के खेल संकुल में बीते 3 दिन से रोजाना शाम को देश की सांस्कृतिक विविधताओं की समृद्ध विरासत की झलक नजर आ जाती है. मौका था, यहां चल रहे बूंदी उत्सव के दूसरे चरण के तहत देशभर के विभिन्न स्थानों यहां लोक कलाकारों की ओर से शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का. जिसमें लोक कलाकारों की ओर से एक से एक बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए कार्यक्रम में समां बांध दिया. कलाकारों की ओर से सुर और ताल के संगम के बीच जब प्रस्तुतियां दी गई तो दर्शकों ने भी तालियां बजाकर उनकी हौसलाअफजाही की.