लूणी नदी में फिर हुई पानी की आवक, समदड़ी-सिवाना सड़क मार्ग अवरुद्ध - बाड़मेर खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
समदड़ी, (बाड़मेर). क्षेत्र की लूणी नदी में एक बार फिर पानी की आवक होने लगी है. जिससे किसानों व आमजन में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. साथ ही नदी रपट पर एक से डेढ़ फीट पानी चलने की वजह से समदड़ी-सिवाना जाने का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया हैं.