5 माह पहले मंदिर में हुई थी चोरी, पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी तो संत चढ़ गए मोबाइल टावर पर - बाबा चढ़ा टावर पर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4820957-thumbnail-3x2-gi.jpg)
चूरू के सरदारशहर मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है. इससे नाराज होकर यहां एक संत मोबाइल टावर पर चढ़ गए. यह संत बाबा जगन्नाथ महाराज मंदिर के सेवादार हैं. जिनका नाम रामनाथजी महाराज है. दरअसल, गांव पातलीसर बड़ा के मंदिर में 5 माह पहले यह चोरी हुई थी. अज्ञात चोरों ने बाबा जगन्नाथ महाराज के मंदिर में 5 लाख 5 हजार रुपए और इसके साथ ही मंदिर से चांदी के आभूषण भी चुरा लिए थे. अभी तक इस मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है, इसी बात से नाराज होकर संत यहां मोबाइल टावर पर चढ़ गए.