जयपुर में बारिश ने दोहराया अपना 46 साल पुराना इतिहास, झूम के बरसे बदरा - 1973 के बाद 2019 में हुई अच्छी बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेशवासियों को 46 साल बाद काफी अच्छी बारिश देखने को मिली. जी हां, 1973 के बाद साल 2019 में इस तरह की बारिश जयपुर में हुई है. मानसून ने अपने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिए. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पिछले कई सालों के आंकड़े जारी किए है. जिसके अंतर्गत 1973 के बाद 2019 में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. जानकारी के अनुसार 1973 में 419 मिली मीटर बारिश होनी थी लेकिन उस समय 614 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस साल 415 मिलीमीटर बारिश होनी थी, लेकिन इस बार 774. 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में इस साल मानसून को 61 दिन सक्रिय रहना था लेकिन मानसून 82 दिनों तक राजस्थान में बरसता रहा.