अभिनेत्री ऋषिना कंधारी और एक्टर पुनीत सचदेवा ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ... - Rajasthan Hindi news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 9, 2022, 6:25 PM IST

राजधानी जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को अभिनेत्री ऋषिना कंधारी और एक्टर पुनीत सचदेवा ने झालाना लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया. लेपर्ड सफारी में लेपर्ड की साईटिंग देखकर सेलिब्रिटी रोमांचित हुए. वन विभाग के कर्मचारियों और वन्यजीव प्रेमियों ने दोनों सेलिब्रिटी को लेपर्ड सफारी में विजिट करवाई. अभिनेत्री और अभिनेता ने लेपर्ड रिजर्व के वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया. उन्होंने लेपर्ड रिजर्व के सेल्फी प्वाइंट पर भी सेल्फी ली. झालाना लेपर्ड सफारी के दौरान विभिन्न रूट्स पर लेपर्ड्स की साइटिंग हुई. अभिनेत्री और अभिनेता ने लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार होदी का भी भ्रमण किया. अभिनेत्री और (Actor Puneet Sachdeva in Jaipur) अभिनेता ने वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया. इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक्ट्रेस को झालाना लेपर्ड सफारी के बारे में जानकारी दी. झालाना जंगल में मौजूद विभिन्न (Jhalana Leopard Safari) प्रजातियों के वन्यजीवों और वनस्पतियों के बारे में भी बताया. बता दें ऋषिना कंधारी स्टार भारत के सीरियल "ना उम्र की सीमा हो" में मुख्य भूमिका में हैं. वहीं पुनीत सचदेवा भी 'साहब, बीवी और गैंगस्टर' फिल्म में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.