सात समुंदर पार से आई आना ने रखा करवा चौथ का व्रत, देखिए वीडियो - करवा चौथ का पर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर के पुष्कर में करवा चौथ का पर्व उमंग, उल्लास और परंपरा के साथ मनाया गया. सुहागिनों ने निर्जला व्रत कर पति के दीर्घायु सहित सुख समृद्धि की कामना की. वहीं, पुष्कर में महिलाओं को सजते संवरते देखकर सात समुंदर पार से आई विदेशी महिला पर्यटक अपने आप को नहीं रोक सकी. उन्होंने भी भारतीय संस्कृति के अनुरूप करवा चौथ के महत्व को समझ कर अपने आप को सजने संवारने के लिए ब्यूटी पार्लर का रुख किया. जर्मनी की रहने वाली आना बताती हैं कि उन्हें पुष्कर में करवा चौथ व्रत के संबंध में जानकारी मिली. उन्होंने अपने होने वाले पति ईडन के लिए करवा चौथ का व्रत रखने का निर्णय लिया. दरअसल जर्मनी की आना की 1 साल पहले जर्मनी के ईडन से सगाई कर चुकी है और उसे भारतीय परंपराओं और संस्कृति से बड़ा लगाव है.
Last Updated : Oct 14, 2022, 2:39 PM IST