VIDEO: पल भर में सुलग उठी चलती गाड़ी, आग की लपटों में घिरे पति-पत्नी ने इस तरह बचाई जान - fire in car at delhi jaipur highway
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर देर रात बहरोड़ के दुघेड़ा गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलती लक्जरी गाड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को आगोश में ले लिया, जिससे गाड़ी काफी देर तक धू-धू कर जलती रही. नीमराना थाने के हेड कांस्टेबल रमन यादव ने बताया कि गुरुग्राम निवाशी दंपति खाटू श्याम से दर्शन कर गाड़ी से वापिस गुरुग्राम जा रहे थे, जैसे ही बहरोड़ के दुघेड़ा गांव से आगे निकले तभी गाड़ी में शार्ट शर्किट से आग लग गई. गाड़ी में सवार दंपती ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग की सूचना लगते ही बहरोड़ दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गाड़ी जल चुकी थी. घटना की जानकारी लगते ही नीमराना थाना प्रभारी मय जाप्ते घटना स्थल पर पहुंचे. गाड़ी में सवार दंपती ने कूदकर अपनी जान बचाई.
Last Updated : Mar 24, 2021, 9:10 AM IST