पर्यटकों के सामने ही बाघिन नूर ने किया सुअर का शिकार, देखें LIVE VIDEO... - रणथम्भौर नेशनल पार्क
🎬 Watch Now: Feature Video
रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन नंबर एक में मंगलवार सुबह की पारी में बाघिन नूर ने Wild Boar का शिकार किया (tigress hunts Wild Boar in Ranthambore). बाघिन ने सुअर को 7 मिनट में दबोच लिया. पर्यटक बाघिन के शिकार करने के मंजर देख रोमांचित हो उठे. जिसे उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया. राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के दिन घूमने आए करीब 125 टूरिस्ट ने बाघिन को शिकार करते देखा और पूरी घटना को अपने कैमरे में शूट कर लिया. रणथम्भौर नेशनल पार्क में सुबह पहली पारी में 5 जिप्सी और 5 कैंटर में करीब 125 टूरिस्ट जोन नंबर एक में साइटिंग कर रहे थे. इसी दौरान जंगल में घूम रहे एक जंगली सूअर पर बाघिन नूर से अचानक हमला कर दिया. बाघिन नूर ने सूअर की गर्दन को दबोचा (tigress hunting Video). जंगली सुअर ने बाघिन से बचने का काफी प्रयास भी किया. सुअर ने भी अपने दांत से बाघिन पर हमला करना चाहा, लेकिन बाघिन बच गई.
Last Updated : Jan 28, 2022, 2:22 PM IST