Ranthambore National Park: सड़क पर इतराती दिखी 'सुल्ताना', Tigress की अदाओं पर लोग हुए फिदा...देखें Video - Ranthambore Tiger Reserve
🎬 Watch Now: Feature Video
सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) पर जिसनी भी इतराती, बलखाती चहलकदमी करती Tigress सुल्ताना को देखा (Tigress Sultana Movement Spotted) वो फिदा हो गया. बाघिन ने अपने दर्शकों (Spectators) का पूरा सम्मान किया और देर तक त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग (Trinetra Ganesh Mandir Marg) पर टहलती रही. घूमने आए सैलानियों ने उसकी तस्वीरों को कैमरे में कैद कर लिया. वैसे रणथंभौर टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve) के अंतर्गत आता है ये एरिया. पिछले कई दिनों से इसमें बाघ बाघिनों की मूवमेंट (Tiger Tigress Movement) देखी जा रही है. कई बार मंदिर मार्ग से गुजर रहे लोगों को वापसी तक करनी पड़ती है. इसकी जानकारी वन विभाग (Forest Department) तक पहुंचाई गई तो कहा गया कि ये तो बाघों का ही Zone है.