घाटोल के नए बस स्टैंड का परिसर बना कूड़ादान...लोगों ने की नियमित सफाई की मांग - घाटोल(बांसवाड़ा)
🎬 Watch Now: Feature Video
बांसवाड़ा के घाटोल कस्बे में नया बना बस स्टैंड रखखाव के अभाव में कूड़ादान बनता जा रहा है. बस स्टैंड परिसर में नियमित सफाई नहीं होने से आसपास के लोग और असमाजिक तत्व कचरा परिसर में फेंककर चले जाते है. ग्रामीणों ने बस स्टैंड में नियमित सफाई करवाने और बस स्टैंड परिसर में लाइट की व्यवस्था कराने की मांग की है.