Temperature Drop In Mount Abu: माउंट आबू में एक ही दिन में गिरा 7 डिग्री तापमान, न्यूनतम तापमान पंहुचा 2 डिग्री - Temperature Drop In Mount Abu
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही जिले के माउंट आबू में बुधवार को तापमान में जबरदस्त गिरावट (Temperature drop in Rajasthan Sirohi) देखी गई. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री था जो बुधवार को गिरकर 2 डिग्री आ गया. हिल स्टेशन माउंट आबू पर बीते दो दिनों से रात में हल्की बारिश हो रही है जिसके चलते सर्दी का यह सितम देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओ से लोगों की धुजनी छूट गई है. लोग गर्म कपड़े और अलाव के सहारे सर्दी भगाने का जतन कर रहे है. वहीं माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक इस मौसम का लुफ्त उठा रहे है.