झालावाड़ में पढ़ाई की जिद के आगे मौत के खौफ को भी दरकिनार कर रहे स्कूली बच्चे - बच्चे नांव चलाकर स्कूल जाते हैं
🎬 Watch Now: Feature Video
झालावाड़ जिले के गुराडखेड़ा गांव में रहने वाले आदिवासी बच्चे हर दिन स्कूल पहुंचने लिए खुद ही नांव चलाकर परवन नदीं को पार करके स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं. इस नदी में बच्चों से भरी हुई कई बार नाव पलट भी चुकी है. कई बार बच्चे घालय हुए तो कई बार मौत के मुंह से निकल पर आए. गांव वाले और परिजनों का कहना है कि नदी में पुल बनवाने के लिए जिले से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक को पत्र लिख चुके हैं लेकिन हालात जस के तस हैं.
Last Updated : Dec 2, 2019, 5:27 PM IST