शादी की खुशी में घोड़ी पर खड़ा होकर नाचा ये दूल्हा, देखें वायरल वीडियो - roadways
🎬 Watch Now: Feature Video
कहते हैं- शादी का लड्डू जो खाए पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए. इस बात के संबंध में तर्क ये भी दिया जाता है कि पछताना ही है तो खाकर ही पछताया जाए. हालांकि, ये भी सच है कि शादी के बाद ही कोई व्यक्ति नए जीवन में प्रवेश करता है और काफी बदलाव भी सभी को महसूस होता है. राजस्थान में इन दिनों लंबे अंतराल के बाद शादी समारोह का दौर चल रहा है. इस बीच कोटा से खास वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा घोड़ी पर खड़े होकर नाच रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.