फतेह सागर झील की पाल पर निकला विशाल अजगर, लोगों के उड़े होश - उदयपुर अजगर वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12385778-thumbnail-3x2-dwee.jpg)
लेक सिटी उदयपुर की फतेहसागर झील (Fateh Sagar) की पाल पर एक विशाल अजगर (python) देखा गया. देश-दुनिया से जहां लाखों सैलानी फतेह सागर झील को देखने आते हैं. सैलानी पाल पर बैठकर नजारों का आनंद लेते हैं. इसी बीच बुधवार को लोग जब पाल पर बैठे, तभी वहां से एक विशाल अजगर गुजरा. जिसे देखकर उनके होश उड़ गए. अजगर के विचरण का यह वीडियो वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब अजगर का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.