Shilpgram Festival 2021 : लोक कलाओं के महाकुंभ का आगाज, राज्यपाल कलराज मिश्र ने नगाड़ा बजाकर किया शुभारंभ...देखें Video - Governor Kalraj Mishra in udaipur
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर जिले में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को लोक कलाओं के महाकुंभ शिल्पग्राम मेले (Shilpgram Festival in Udaipur) का नगाड़ा बजाकर विधिवत आगाज किआ. साथ ही संस्कृति और कला मंत्री डॉक्टर बी. डी. कल्ला सहित कई गणमान्य भई कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम में देश के 25 राज्यों के 1000 कलाकार और शिल्पकार भाग ले रहे हैं. उद्घाटन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक वादों के संवेद सुरताल पर कलाकारों ने अपनी थिरकन से समां बांध दिया, साथ ही अन्य राज्यों के कलाकारों ने अपनी विशेष प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया.