Video: जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में घुस गया बड़ा सांड, फिर... - bull at jaipur airport
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ की शादी को लेकर मुंबई से सेलिब्रिटीज का पहुंचना जारी है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई. जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में बड़ा सांड घुसने से हड़कंप मच गया. सांड को देखकर पोर्च में खड़े यात्री और सेलिब्रिटी डर गए. इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने सांड को बाहर की तरफ भगाया.