जयपुरः रंगों से लड़ा जा रहा कोरोना से जंग - अमरसर थाना पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर में शाहपुरा के निकट अमरसर इलाका निवासी पेंटर ताराचंद इन दिनों अपनी चित्रकारी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. इस दौरान गांव की दीवारों और सड़कों पर पेंटिंग के माध्यम से कोरोना से लड़ने का संदेश लिखकर ग्रामीणों को जाग्रत किया जा रहा है. उसकी इस पहल में अमरसर थाना पुलिस और सर्वजन सहयोग समिति के पदाधिकारी उसका सहयोग कर रहे हैं.