Sheetala Ashtami 2022: माता के दर लाखों श्रद्धालु, चाकसू शीलकी डूंगरी पर राजस्थान का सबसे बड़ा मेला आयोजित - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर के चाकसू में आज शीतलाष्टमी यानी बास्योड़ा (Sheetala Ashtami 2022) हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. माता के मंदिरों में शीतला अष्टमी की पूजा अर्चना की जा रही है. शीतला माता मंदिर में ठंडे पकवानों का भोग लगाकर और माता की पूजा अर्चना कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जा रही है. चाकसू शील की डूंगरी में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक लक्खी मेला आज पूरे परवान पर है. लाखों श्रद्धालु श्रद्धाभाव के साथ मां शीतलामाता के दर मत्था टेक, ठंडे पकवानों का भोग लगाकर अपनी मुरादे पूरी कर रहे हैं. मेले में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं का हुजुम कल शाम से ही देखते बन रहा था, जो आज अलसुबह से पूरा परवान चढा हुआ है. इस मेले की खास बात यह रहती है कि इस दिन घरों में खाना नहीं बनाया जाता और अगले दिन बनाए गए ठंडे पकवानों का ही माता को भोग लगाया जाता है. परिवार के सभी लोग घर पर बासा भोजन ही ग्रहण करते हैं, जिससे माता खुश रहती हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST