'हम राम रहीम को लाए हैं, हम आसाराम को भी लाएंगे', कांग्रेस विधायक का बीजेपी पर कटाक्ष - राम रहिम आसाराम पर मुकेश भाकर का भाजपा पर हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बजट पर वाद विवाद के दौरान राम रहीम और आसाराम का भी जिक्र हुआ. कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने सदन में भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज बीजेपी का देश में नया नारा बन गया है कि 'हम राम रहीम को लाए हैं हम आसाराम को भी लाएंगे.' मुकेश भाकर ने कहा कि एक बलात्कारी को जेल से निकालकर अपने चुनाव में वोटों के फायदे के लिए उसे जेड श्रेणी सुरक्षा दी गई. उससे साफ हो गया है कि भाजपा का नया नारा यही है कि 'हम राम रहीम को लाए हैं, हम आसाराम को भी लाएंगे'. मुकेश भाकर ने कहा की भाजपा बलात्कारियों की मदद करने वाली पार्टी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST