राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू का पारा '0' डिग्री पहुंचा - Rajasthan Weather Update
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 9, 2023, 10:27 AM IST
सिरोही. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का असर दिखने लगा है. सिरोही जिले में इसका खासा असर नजर आ रहा है. जिले के माउंट आबू में पारा 0 डिग्री तक पहुंच गया है. पारे में गिरावट के चलते ठिठुरन बढ़ गई है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं, जिसके चलते अलसुबह बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है. सर्दी के बीच पर्यटक भी माउंट आबू का रुख कर रहे हैं. सर्दी के मौसम का लुत्फ उठाने पर्यटक हर साल हिल स्टेशन आते हैं. पर्यटक अलाव और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी भगाने का जतन कर रहे हैं. कड़ाके की सर्दी के साथ ही ही माउंट आबू में अलसुबह पहाड़ों पर धुंध भी नजर आई. धुंध के साथ ही कई जगह खेतों में फसलों और पौधों पर ओस की बूंदें जमीं भी पाई गईं.