ठंड से जमा माउंट आबू, पारा तीन दिन से माइनस 2 डिग्री - minus two temperature in Mount abu
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 18, 2024, 11:58 AM IST
सिरोही. जिले में सर्दी का प्रकोप लगातार बना हुआ है. हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान लगातार तीन दिन से माइनस में दर्ज किया गया है. पारे में गिरावट के चलते मैदानी इलाकों और कारों की छत पर बर्फ जमी पाई गई. लोग अलाव के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे है. ठण्ड के प्रकोप इस कदर है कि कमरों में भी लोग रूम हीटर का उपयोग कर रहे है. हिल स्टेशन पर गुरुवार का न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया. बीते तीन दिनों से ही यह तापमान माइनस दो डिग्री बना हुआ है.
बीते एक सप्ताह का न्यूनतम तापमान :
- शुक्रवार को माइनस 2 डिग्री
- शनिवार को 2 डिग्री
- रविवार को 0 डिग्री
- सोमवार को माइनस 2.5 डिग्री
- मंगलवार को माइनस 2 डिग्री
- बुधवार को माइनस 2 डिग्री
- गुरुवार को माइनस 2 डिग्री