झीलों की नगरी में बदला मौसम, तेज आंधी के बाद बारिश, देखें Video
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ, जिसका असर प्रदेश भर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. झीलों की नगरी उदयपुर में भी येलो अलर्ट है. लेकसिटी में येलो अलर्ट के बीच 40-50 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार से हवाएं चल रही है. रविवार शाम से ही शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेज हवा का दौर शुरू हुआ. जो देखते ही देखते आंधी तूफान में तब्दील हो गया. वहीं, देर शाम को बूंदाबांदी के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि शहर के अलग-अलग इलाकों में रुक रुक कर तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. उदयपुर शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बादलों की तेज गर्जना बरसात हो रही है. शहर के मोती मगरी, फतहसागर, फतेहपुरा, पंचवटी देवाली, चेतक सर्कल दिल्ली गेट बापू बाजार, सूरजपोल, अशोक नगर और क्षेत्र में बारिश हो रही है.