दोपहर बाद बदला मौसम, उदयपुर व चित्तौड़गढ़ में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत..देखें Video - उदयपुर व चित्तौड़गढ़ में झमाझम बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में दूसरे दिन भी दोपहर बाद मौसम में परिवर्तन हुआ. इसके बाद मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और काफी देर तक जारी रहा. करीब पौन घंटे तक शहर के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश हुई. करीब 5:30 बजे से बारिश शुरू हुई, जो अंधेरा होने तक तक रुक-रुक जारी रही. घने बादलों के साथ बारिश ने वाहन चालकों को सूर्यास्त होने के पहले ही हेडलाइट जलाने पर मजबूर कर दिया. दरसअल पश्चिमी विक्षोभ चलते उदयपुर के मौसम में परिवर्तन हुआ है. इससे पहले बुधवार को तेज कड़ कड़ाती बिजली के साथ करीब 30 मिनट तक बारिश हुई थी.अचानक हुई बारिश के कारण लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली तो वहीं मौसम भी खुशनुमा नजर आ रहा है. दूसरी ओर चित्तौड़गढ़ में भी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला. दिनभर भयंकर गर्मी के बाद शाम को मौसम में अचानक बदलाव आया और अंधेरा होते-होते बूंदाबांदी शुरू हो गई. बाद में वह तेज बारिश में तब्दील हो गई. इस बीच मौसम विभाग द्वारा 27 से 30 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है.