सिरोही में बदला मौसम का मिजाज, पर्यटक नक्कीलेक में ले रहे बोटिंग का आनंद, देखें Video - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही. जिले में गुरुवार रात हुई बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह से ही तापमान में गिरावट देखी गई. जिलेभर में मौसम ठंडा बना हुआ है. वहीं, हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री चला गया है. तापमान में गिरावट में के बाद माउंट आबू में लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. माउंट आबू घूमने आ रहे पर्यटक मौसम का मजा ले रहे हैं.
गौरतलब है की माउंट आबू में गुरुवार दिन में बारिश के साथ ओले भी गिरे थे ऐसे में अब इसका असर देखने को मिल रहा है सुबह लोगों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ो का सहारा लेना पड़ रहा है. माउंट आबू घूमने आ रहे पर्यटक के लिए मौसम सोने पर सुहागा हो गया है. पर्यटक नक्कीलेक में बोटिंग का आनंद ले रहे है.
पढ़ें : माउंट आबू में सर्दी से राहत, नक्कीलेक हुई सैलानियों से गुलजार...देखें तस्वीरें