केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, की सुख-शांति की कामना - राजस्थान में पीयूष गोयल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-12-2023/640-480-20398512-thumbnail-16x9-piyush.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Dec 31, 2023, 5:10 PM IST
राजसमंद. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रविवार सुबह 11 बजे नाथद्वारा पहुंचे. गोयल ने सबसे पहले पत्नी सीमा गोयल के साथ श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए. यहां मंदिर परंपरानुसार बैठक जी में उनका स्वागत किया गया. गोयल ने मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य को भी देखा और नई व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छे दर्शन हुए और यहां जो दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए नए कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें देख कर भी काफी अच्छा लगा. वर्ष 2023 में देश अमृतकाल में नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए निकल पड़ा है. आने वाले वर्षों में भी सब कुछ मंगलमय हो इसकी प्रभु से कामना की है. बता दें कि दो दिवसीय यात्रा पर उदयपुर पहुंचे पीयूष गोयल प्रभु के दर्शनों के बाद वापस उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए.