आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई तिरंगा यात्रा, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत - Bassi jaipur tiranga yatra
🎬 Watch Now: Feature Video
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में तिरंगा रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को करौली में तिरंगा रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट सर्किल पर समाप्त हुई. जगह-जगह हिन्दू और मुस्लिम संगठनों ने तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया भी हाथों में तिरंगा लिए रैली में शामिल दिखे. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी सतर्क दिखा. वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई प्रभात फेरी में विधानसभा क्षेत्र बस्सी में सवाई माधोपुर जिला संगठन प्रभारी नारायण मीणा की ओर से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने तिरंगा यात्रा को रवाना किया और अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं बस्सी के विधायक कन्हैया लाल मीणा ने की. इसी तरह बस्सी के बांसखोह कस्बे में CISF की 8वीं बटालियन के कमांडेंट आशीष कुमार के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर शहीद स्मारक पहुंचकर समाप्त हुई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST