Made History: डूंगरपुर की सड़कों पर बनाई साढ़े 3 किलोमीटर लंबी रंगोली, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज - long Rangoli made on streets
🎬 Watch Now: Feature Video
डूंगरपुर. रामनवमी को लेकर डूंगरपुर शहर की सड़कों पर बनाई गई रंगोली को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है. वाटर कलर से पूरे शहर में बनाई गई आकर्षक रंगोली को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए. इस रंगोली को बनाने में 50 से ज्यादा महिलाएं व युवक-युवतियां ने अहम भूमिका निभाई. जिनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई और रंगोली को गोल्डन बुक में दर्ज होने पर खुशी का माहौल देखने को मिला. दरअसल, श्रीरामनवमी पर डूंगरपुर शहर में भव्य शोभायात्रा के स्वागत में सड़कों को भी आकर्षक व सुंदर तरीके से सजाया गया था. इस काम का बीड़ा शहर की महिलाओं, युवतियों और युवकों ने उठाया था. रामनवमी से पहले ये लोग सड़कों पर रंगोली बनाने में जुट गए थे. रात के समय ये लोग सड़कों पर ट्रैफिक कम होते ही रंगोली बनाने के काम में लग जाते थे. साथ ही वाटर कलर से बने इस रंग बिरंगी रंगोली को देखने के लिए भारी संख्या जिले के साथ ही दूर दरजा के भी लोग वहां पहुंचे थे. बताया गया कि शहर के शास्त्री कॉलोनी रोड से लेकर पुराने बस स्टैंड, तहसील चौराहा, गैपसागर की पाल, पुराने अस्पताल रोड से लेकर पुराने शहर तक करीब साढ़े 3 किलोमीटर लंबी रंगोली बनाई गई. आयोजन कमेटी के पदाधिकारी हर्ष शर्मा ने बताया कि रंगोली बनाने में महिलाओं और युवाओं ने पूरी ताकत लगा दी थी. जिसकी मेहनत आखिरकार रंग लाई है. उन्होंने बताया कि साढ़े 3 किलोमीटर लंबी रंगोली को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा गया. जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है. वहीं, डूंगरपुर को इस उपलब्धि के लिए प्रमाणपत्र भी जारी किया गया है.