Rajasthan : 32 बार हारने के बाद भी तीतर सिंह में चुनावी जोश बरकरार, 33वीं बार सियासी धुरंधरों को देंगे टक्कर - Who is Teetar Singh of Rajasthan
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 7, 2023, 7:50 PM IST
|Updated : Nov 7, 2023, 7:57 PM IST
श्रीगंगानगर. राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके तहत नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राजस्थान के सियासी मैदान में बिछी चुनावी बिसात पर कांग्रेस-भाजपा समेत कई राजनीतिक दलों के प्रत्याशी दमखम दिखा रहे हैं. सियासी मैदान में उतरे धुरंधर वादों के साथ दावे भी कर रहे हैं. इन सभी के बीच एक प्रत्याशी ऐसा भी है, जो किसी बड़े दल से नहीं बल्कि खुद के बल से सियासी सूरमाओं को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरा है. राजस्थान के श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से 78 साल के तीतर सिंह 33वीं बार सियासत के मैदान में उतर आए हैं. इनके पास समर्थकों का रैला और वाहनों का काफिला नहीं है, लेकिन जोश देखकर आप भी चौंक जाएंगे. तीतर सिंह अब तक 32 बार चुनाव लड़ चुके हैं और इतनी ही बार हार का मुंह भी देख चुके हैं, लेकिन उम्मीद बरकरार है कि एक दिन सफलता जरूर मिलेगी. तीतर सिंह पेशे से मनरेगा में मजदूरी का काम करते हैं. ये हर चुनाव में हिस्सा लेते हैं. तीतर सिंह अब तक विधानसभा के 10 चुनाव और लोकसभा के 10 चुनाव लड़ चुके हैं. यही नहीं जिला परिषद के 4, सरपंच के लिए 4 और वार्ड पंच के लिए भी 4 बार चुनाव में किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन एक भी चुनाव जीत नहीं सके. तीतर सिंह का कहना है कि गरीब लोगों को जमीनें आवंटित नहीं हुईं, न ही उनके पास पक्के घर हैं. ऐसे में वह गरीबों को उनका हक दिलवाना चाहते हैं. उनका कहना है कि वह हार नहीं मानेंगे और एक न एक दिन उनकी जीत अवश्य होगी और वह गरीबों के हक के लिए कार्य करेंगे. बता दें कि श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस से पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर तो भाजपा से पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी मैदान में हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी से पृथीपाल सिंह संधू चुनावी ताल ठोक रहे हैं.