उदयपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ एक्शन, देखें वीडियो - udaipur police action against criminals
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के उदयपुर जिले में पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रखा है. आज फिर से पुलिस का जिले भर में धरपकड़ अभियान जारी है. इस दौरान अलसुबह चालान शुदा और आदतन अपराधियों को पकड़ने के लिए शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की टीम पहुंची. रविवार अलसुबह पुलिस को देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण स्वयं मौजूद रहे. इस मौके पर एसपी भूषण ने बताया कि इस तरह पुलिस रेड से अपराधियों में डर बना रहता है. जिससे अपराध में कमी आती है. एसपी भूषण ने कहा आने वाले समय भी इस तरह से जिले स्तर पर कार्रवाी को अंजाम दिया जाएगा. वहीं चुनावों के नजदीक आने के साथ ऐसी कार्रवाई सर्कल स्तर पर की जाएगी.