Rajasthan Politics : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का जुबानी हमला, कहा- कांग्रेस ने 2018 में झूठ के पुलिंदों पर बनाई सरकार - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18754875-thumbnail-16x9-joshi.jpg)
झुंझुनू. गाडिया टाउन हॉल में पार्टी के संयुक्त मोर्चा के सम्मेलन मे शिरकत करने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार को झुंझुनू पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा की आगामी चुनावी रणनीति और पार्टी के संगठनात्मक विषय पर चर्चा की. साथ ही जिले के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया. इसा दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने 2018 में झूठ के आधार पर सरकार बनाई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफी और शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा करके सरकार बनाई थी, लेकिन सत्ता में आते ही उन्होंने वादा खिलाफी शुरू कर दी. किसानों की कर्ज माफी की जगह उनकी जमीने कुर्क कर ली. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया. कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया मावंडिया ने प्रदेशाध्यक्ष को प्रतीक चिह्न के रूप में गद्दा भेंट किया.