वसुंधरा बोलीं- आप मुझे पसंद करें, पीएम मोदी को या योगी को, वोट करते समय कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए - राजस्थान इलेक्शन 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-11-2023/640-480-19998762-thumbnail-16x9-jpp.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Nov 11, 2023, 11:37 AM IST
|Updated : Nov 13, 2023, 9:07 PM IST
झालावाड़. राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पूरी तरह से सक्रिय हैं. वे दो दिवसीय झालावाड़ दौरे पर रहीं. शुक्रवार को दौरे के दूसरे दिन वसुंधरा राजे ने जिले के डग विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का भाजपा प्रत्याशी कालूराम मेघवाल के समर्थन में जनसंपर्क किया. इस दौरान राजे के साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी साथ रहे. पिपलिया चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दर्जन भर जेसीबी मशीनों से योगी स्टाइल को फॉलो करते हुए पुष्प वर्षा की. साथ ही इसके बाद राजे को दूध से भी तौला गया. इस दौरान वसुंधरा राजे ने कहा कि कुछ लोग मुझे, कुछ मोदी और योगी को पसंद करते हैं, आप लोग किसी को भी पसंद करें. सभी भाजपा के ही हैं और मैदान में उतरा हुआ प्रत्याशी भी भाजपा का है, ऐसे में वोट करते समय किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं रखें. सभी भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद दें.