Rajasthan : खेत में सब्जी खा रहे बंदर को अजगर ने जकड़ा, देखें VIDEO - सिरोही में बंदर को अजगर ने जकड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 6, 2023, 2:15 PM IST
सिरोही. माउंट आबू में एक बंदर खेत में उगी सब्जियां खा रहा था, तभी उस पर अजगर ने धावा बोल दिया और उसे जकड़ लिया. इसकी सूचना मिलते ही स्नेक कैचर जय सिंह मौके पर पहुंचे और बंदर को अजगर की गिरफ्त से मुक्त कराया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. वहीं, लंबे समय तक अजगर की जकड़ में रहने के कारण आखिरकार बंदर ने दम तोड़ दिया. स्नेक कैचर जय सिंह ने बताया कि देलवाड़ा के पांडव गुफा क्षेत्र स्थित एक खेत में सब्जी खाने के दौरान एक अजगर ने बंदर को जकड़ लिया. काफी छटपटाने के बाद भी बंदर खुद को अजगर से मुक्त नहीं करवा पाया और आखिरकार उसकी मौत हो गई. इधर, जय सिंह ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे वन विभाग को सौंप दिया. बताया गया कि अजगर को वनरक्षक अंबादेवी की देखरेख में ट्रेवर टैंक में सुरक्षित छोड़ दिया गया. रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई करीब 12 फिट थी. वही, ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.