अलवर मत्स्य उत्सव 2022 : पेट शो में दिखा डॉग का खास अंदाज तो फ्लावर शो ने मोहा... - events at Alwar Matsya Utsav 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर जिले में जारी मत्स्य उत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए (Alwar Matsya Utsav 2022) जा रहे हैं. इसके तहत शुक्रवार को हुए पेट शो में 40 से ज्यादा नस्ल के डॉग ने भाग लिया. फिल्मी गानों पर डॉग ने डांस किया और रैंप वॉक किया. इसमें डॉग ट्रेनिंग सेंटर के सरकारी डॉग भी शामिल हुए. ट्रेनिंग सेंटर के डॉग ने कई तरह के करतब दिखाए. यह देख कर लोग खासे उत्साहित दिखाई दिए. पेट शो में डॉग, कैट, पैरट, हेन सहित कई प्रजातियों के पशु-पक्षी शामिल हुए. वहीं, शनिवार को मत्स्य उत्सव के दौरान कंपनी बाग में फ्लावर शो, फतह जंग गुंबद में मेहंदी, पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता, सिलीसेढ़ झील पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व म्यूजिकल नाइट सहित कई प्रोग्राम हुए. सभी जगह पर लोगों का उत्साह देखने को मिला. इस दौरान जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने कहा कि आगामी दिनों में यहां प्रदर्शित फोटोग्राफी की डिजिटल कॉफी टेबल, एक डिजीटल बुक, अलवर थ्रू लैंसेज बनाई जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST