गांव की गलियों में घूमता दिखा पेंथर, लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम अलर्ट पर - गांव की गलियों में घूमता दिखा पेंथर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 13, 2023, 4:10 PM IST
चित्तौड़गढ़. बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के बोहेड़ा गांव में देर रात तेंदुए (पेंथर) के घुसने से दशहत फैल गई. तेंदुए को गांव के गली मोहल्लों में घूमते देख लोग दहशत में आ गए. उसका वीडियो गली के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जानकारी के अनुसार बोहेड़ा गांव के शर्मा नर्सिंग होम परिसर में सोमवार रात को एक तेंदुआ घूमता हुआ पाया गया था. तेंदुए की मौजूदगी से पूरे गांव में दशहत और भय का माहौल बना हुआ है. तेंदुए का वीडियो गांव में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. लोगों ने तेंदुए के विचरण का नजारा जब सीसीटीवी कैमरे में देखा, तो गांव में दशहत फैल गई. सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि तेंदुआ एक गली से गुजरता हुआ जा रहा है. फिलहाल ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है. उप वन संरक्षक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि गांव की सीमा पर सियाखेरि जंगल है. सम्भवत: पेंथर का शावक अपने कुनबे से बिछड़ कर गांव में पहुंच गया होगा. वन विभाग की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है.